गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बनकट, भाटपार, तरैना पुल के नीचे एक नवजात शिशु का शव मिला है। पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया की सोमवार को ग्रामीणों ने 112 नंबर पर सूचना देकर बताया कि तरैना पुल के नीचे एक नवजात शिशु का मृत शरीर पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात मृत शिशु कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों की माने तो मृत शिशु पुत्री लग रही है और अभी उसका नाल नहीं काटा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...