अलीगढ़, दिसम्बर 8 -- अलीगढ़। महेश्वर ग्राउंड पर हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी-11 ब्लास्ट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल ब्लास्टर्स व एचवीसीसी स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्ट्राइकर्स की टीम 11 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। अभिषेक ने 30 गेंदों पर 97, शोहित के 55 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लास्टर्स की टीम ने 9.2 ओवर में 191 रन बना कर नौ विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। तरुन सैमसंग को विष्णु एनके की तरफ से प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला। इस अवसर पर अंकुर साई, सुमित एडमिन, रूपम गुप्ता, अंकुर आनन्द, अमित बालाजी, शोहित, अर्जुन, नीरज, सोनू एडाप्टर, विशाल, नितिन गुप्ता, मनीष एमके आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...