गुमला, मई 24 -- सिसई। सिसई के नये थाना प्रभारी के रूप में तरुण कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। मौके पर थाना के सभी एसआई, एएसआई और अन्य कर्मियों ने भी नए प्रभारी का स्वागत किया। पद ग्रहण करने के बाद तरुण कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र को अपराध एवं भयमुक्त बनाना, शांति व्यवस्था बनाए रखना और जनता को न्याय दिलाना होगा। वहीं निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग पुलिस सेवा की स्वाभाविक प्रक्रिया है। अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने सिसई वासियों के सहयोग के लिए आभार जताया और नए थाना प्रभारी को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...