खगडि़या, सितम्बर 25 -- गोगरी । एक संवाददाता प्रशिक्षु पुलिस उपाध्यक्ष तरुण कुमार पांडेय को गोगरी का नए थानाध्यक्ष बनाया गया। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक को किसी थाना में थानाध्यक्ष बनाया जाना थौ। इसी आलोक में उन्हें गोगरी थानाध्यक्ष की कमान दिया गया। बुधवार को नए थानाध्यक्ष ने गोगरी थाना में योगदान कर अपने अधीनस्थ का परिचय जाना। नए थानाध्यक्ष तरुण कुमार पांडेय को गोगरी के लोगों ने बधाई दी और क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण एवं भयमुक्त गोगरी बनाने की अपेक्षा जतायी। कैंप लगाकर बिजली उपभोक्ताओं की दी जाएगी जानकारी गोगरी। एक प्रतिनिधि प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर बिजली उभोक्ताओं को विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। गोगरी के विधुत सहायक अभियंता विपीन कुमार विजेता के बुधवार को बताया कि 25 सितंबर प्रखंड स्तरीय कैंप में सरकार की ओर से 125 यूनिट घरे...