जमशेदपुर, नवम्बर 18 -- जमशेदपुर। रेल पुलिस की अंचल निरीक्षक तरुणा मिश्रा को टाटानगर रेल थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। मंगलवार सुबह तरुणा मिश्रा ने एसपी अजीत कुमार के आदेश पर नया प्रभार भी ग्रहण कर लिया। उन्होंने बताया कि यात्री सुरक्षा और रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ अपराध नियंत्रण की प्राथमिकता होगी। थानों में कई महीने से लंबित मामलों के निष्पादन और फरार वारंटियों को जेल भेजने का रेल थाना से अभियान चलाया जाएगा ताकि स्टेशन पर यात्रियों को सुरक्षा का बोध हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...