प्रयागराज, मार्च 10 -- प्रयागराज। अतरसुइया स्थित हकीम जी की मस्जिद में नौ रोजा तरावीह मुकम्मल हो गई। हाफिज मोहम्मद कैफ ने तरावीह कुरान सुनाई। उन्होंने कुरान मुकम्मल करने के बाद दुआए खैर की। अपने बयान में कहा कि हम समझते हैं कि तरावीह पढ़कर और रोजा रखकर अल्लाह को खुश कर देंगे लेकिन पांच वक्त की नमाज अल्लाह के यहां पहले पूछी जाएगी। इसलिए हम सबको सबसे पहले नमाज पढ़नी चाहिए। इस मौके पर मो. फैयाज, मो. इम्तियाज, मो. सादिक, मो. सैफ, मो. शारिक, मो. अकरम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...