औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव में एक घर से नगद और जेवरात की चोरी की घटना सामने आई है। इस संबंध में तरार निवासी अरविंद कुमार यादव ने दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचक ने बताया कि रात में सभी लोग सोए हुए थे। सुबह उठने पर पता चला कि उनके बड़े पर्स में रखा सोने का मांगटीका, सोने के झुमके, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी बिछिया और 15 सौ रुपये नकद की चोरी हो गई है। पर्स छत पर पड़ा मिला, जिसे देखकर चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...