आरा, नवम्बर 14 -- पीरो, संवाद सूत्र। भोजपुर के तरारी विधानसभा क्षेत्र के जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह का निधन हो गया। शुक्रवार की देर शाम उन्होंने पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया। चुनाव प्रचार के दौरान ही चन्द्रशेखर सिंह को सीने में दर्द की शिकायत होने पर आरा में चिकित्सकों को दिखाया गया था और चिकित्सकों ने बीते 31 अक्टूबर को पटना के लिए रेफर कर दिया। तब से सघन चिकित्सा कक्ष में उनका इलाज चल रहा था। मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। कुरमुरी मुखिया गौरीशंकर सिंह, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, राधेश्याम सिंह, घनश्याम राम और जिप सदस्य गिरिशनन्द उर्फ राकेश सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...