पीलीभीत, मई 14 -- तापमान में अब उछाल के साथ बहने वाली हवा में बढ़ी गरमी ने तराई वासियों का इम्तिहान लेना शुरू कर दिया है। गरम और धूल भरी हवाओं के बीच 40 डिग्री तापमान पर आते जाते लोग पसीने से तरबत रहे। आलम यह रहा कि चश्मा, गमछे, ग्लव्स और दुपट्टे में चेहरा व हाथ ढक कर आते युवतियां भी गरमी के तेवर से हलकान हो गई। जिले में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कोल्ड वार्ड बना दिया गया है। पंद्रह बेड आरक्षित किए गए हैं। मार्च माह से चल रही गरमी के बीच पिछले दिनों हालांकि बदले हुए मौसम से कुछ राहत मिली थी। मई माह में कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बदली छायी और बारिश के बीच ओलावृष्टि भी हुई। इसके बाद कई दिनों तक आसमान से बरसने वाली आग से राहत रही। पर अब पिछले तीन दिनों से बढ़ती ही जा रही गरमी के बीच गरम हवाओं का सितम मंगलवार को बढ़ ...