बलरामपुर, फरवरी 23 -- महराजगंज तराई/हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। महराजगंज तराई बिजली घर का ब्रेकर फेल होने से शनिवार दोपहर लगभग तीन घंटे तक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही। शाम होते ही रोस्टिंग के तहत लगभग 100 गांवों की बिजली कट गई, जो रात भर नहीं आई। पंद्रह घंटे बाद यहां बिजली आई। इस दौरान लोगों के मोबाइल डिस्चार्ज हो गए। सोमवार से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। छात्र बिजली कटौती के कारण रात में पढ़ाई नहीं कर सके। वहीं राजकीय नलकूपों से सिंचाई भी बाधित रही। अवर अभियंता का दावा है कि ब्रेकर फेल होने पर कुछ घंटे केलिए बिजली काटी गई थी। दिन में रोस्टिंग नहीं हुई थी इसलिए रात में बिजली काटी गई। महराजगंज बिजली घर पर पांच-पांच एमबी के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। यहां से हर्रैया के कुछ क्षेत्र व ललिया तथा अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है...