रुद्रपुर, जुलाई 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। दोपहर में धूप के कारण हल्की उमस रही। वहीं तापमान में 1.4 डिग्री की वृद्धि रही। जबकि तराई में 14.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। वहीं अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। बुधवार का अधिकतम तापमान 29.1 और 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं गुरुवार को तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि रही। जीबी पंत विवि के निदेशक शोध डॉ. एएस नैन ने बताया कि गुरुवार का अधिकतम तापमान 30.5 और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि सुबह की आर्द्रता 96 प्रतिशत और दोपहर की आर्द्रता 74 प्रतिशत रही। 3.2 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पूर्व दिशा से हवा चली। उन्होंने बताया कि गुरुवार को तराई में 14.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी। अगले तीन दिनों तक हल्की ...