रुद्रपुर, जून 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व अकीदत और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर की मस्जिदों और ईदगाहों में एकत्र होकर नमाज अदा की और मुल्क की सलामती, अमन-चैन और समाज की तरक्की के लिए दुआएं मांगीं। शहर की प्रमुख मस्जिदों खेड़ा कॉलोनी के ईदगाह, गांधी कॉलोनी की साबरी मस्जिद, शहर की जामा मस्जिद, आदर्श कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, जगतपुरा, भूत बंगला और पहाड़गंज की मस्जिदों में नमाज-ए-ईद अदा की गई। नमाज के बाद मस्जिदों के इमामों ने खुतबा पेश किया और देश-प्रदेश में शांति, भाईचारे और एकता की दुआ कराई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक...