लखनऊ, जून 24 -- भाकपा माले व इंसाफ मंच की एक संयुक्त टीम ने बहराइच, श्रावस्ती व सिद्धार्थनगर जिलों का दौरा कर वहां मजारों, मदरसों पर चलाए गए बुलडोजर और उनको सील करने की कार्रवाई पर अपनी जांच रिपोर्ट मंगलवार को मीडिया के साथ साझा की। इस बाबत आयोजित प्रेसवार्ता में भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव व इंसाफ मंच के प्रदेश संयोजक अफरोज आलम ने कहा कि प्रदेश में मजारों, मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। प्रदेश के तराई अंचल में सरकार, गाजी बनाम सुहलदेव के बहाने अपनी नफरत की राजनीति का केंद्र बना रही है। बुलडोजर अभियान उसी का हिस्सा है। दोनों नेताओं ने बहराइच के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा को तुरंत पद से हटाने और सरकार द्वारा चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान को तुरंत बंद करने की मांग की है। नेताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा बड...