पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- तराई में अचानक मौसम पलट गया। दिन भर बादल छाए रहे और बारिश के आसार बन गए हैं। आलम यह है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक में उछाल दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सर्दी का बाजार भी अब गरमाने के आसार है। छाए रहे बादलों क बीच धुंध सी छायी रही। दीपावली के बाद अब मौसम बदलने लगा था। यही नहीं महापर्व छठ के बाद भी कुदरत ने अपना बदलाव दिखाया है। आलम यह रहा कि पूरे दिन सुबह से धूप के दर्शन नहीं हुए और बादल छाए रहे। बादलों के बीच छायी धुंध के बीच कई बार बारिश के आसार बने। लेागों का कहना कि बारिश तो नहीं पर मंगलवार को बूंदाबांदी हो सकती है। बदले हुए मौसम में लोग स्वेटर, स्वेटशर्ट के अलावा गरम लिबास में दिखने लगे हैं। तराई में नवंबर से पहले बदले मौसम को देख कर लोग अब इसे गुलाबी सर्दी मान रहे है...