सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- सिद्धार्थनगर। तराई के आंगन में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है। दिन-रात तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच गलन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। शुक्रवार की सुबह ठंड की वजह से सड़कों पर आवाजाही कम रही।चौक-चौराहों, बाजारों और बस स्टैंड के आसपास लोग अलाव के सहारे ठंड से बचते नजर आए। गरीब और बेसहारा लोगों के लिए ठंड सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग भी पूरी तरह से ऊनी कपड़ों में ढंके दिखाई दिए। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिन में धूप निकल सकती है लेकिन तापमान में खास बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...