रामनगर, अप्रैल 20 -- रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर रेंज में वन तस्करों ने एक दर्जन से अधिक पेड़ों को काट डाला है। मामले में वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर रेंज के गुलजारपुर क्षेत्र में वन तस्करों ने एक दर्जन से अधिक पेड़ काट डाले हैं। बताया जा रहा है कि ये पेड़ शीशम, खेर सहित विभिन्न प्रजाति के बेशकीमती पेड़ थे। तराई पश्चिम वन प्रभाग के एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने रविवार को मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...