पीलीभीत, अक्टूबर 28 -- पीलीभीत। हिटी लोक आस्था के महा पर्व छठ का समापन मंगलवार की भोर में उस वक्त हो गया कि जब व्रती महिलाओं समेत अन्य ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। भोर में दीपावली सा नजारा रहा। युवाओं और उत्साही बच्चों ने आतिशबाजी की। महापर्व पर सूर्यदेव का जल देकर व्रत रखने वालों ने जल और अन्न ग्रहण किया। इसी के साथ उपवास का परायण हो गया। छठ पूजन करते हुए पूर्वांचल से जुड़ाव रखने वाले लोगों ने छठी मइया का आवाहन किया। सुबह चार बजे से ही नदियों के घाट पोखर और तालाबों के अलावा कृत्रिम जलाश्यों में पूजन के लिए भीड़ जुटने लगी। हालांकि छाए बादलों और बूंदाबांदी के बीच सूर्य देव के दर्शन बहुत मुश्किल से हो सके। सुबह से ही सूर्य देव के इंतजार में जल में खड़े होकर महिलाओं और अन्य व्रतियों ने छठी मइया के प्रति अगाध आस्था समर्पण और त्याग ...