मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- तराई किसान यूनियन ने शुक्रवार को एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि काजीपुरा में किसानों की जमीन को जबरन दबंग जोत रहे हैं रोकने पर वह फौजदारी पर उतारू हो रहे हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों से दबंगों पर कार्रवाई की मांग की। तराई किसान यूनियन कार्यकर्ता के लोग इकरार, इरफान, इलियास आदि राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजिंदर सिंह विर्क और प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन लेकर आरोप लगाया कि उनकी जमीन को काजीपुरा में एक दबंग जबरन जोत रहा है, उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह जान जमाने की धमकी दे रहा है। किसानों ने थाना डिलारी पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। डीएम ने भरोसा दिलाया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...