सीवान, फरवरी 24 -- तरवारा। जीबीनगर थाना क्षेत्र के भलुवाड़ा गांव में गुरुवार की देर शाम फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर अपराधियों ने 40 हजार रुपए लूट लिया। अपराधियों ने दस दिनों के अंदर तीसरी बार लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में बाइक सवार फाइनेंस कर्मी गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी राजू कुमार पड़ित ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआ गांव से फाइनेंस कंपनी का पैसा कलेक्शन कर के भलुवाड़ा होते हुए गोपालगंज अपने घर जा रहा था। इसी बीच भलुवाड़ा गांव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर बैग में रखे 44 हजार रुपए लूट लिया। बता दें कि दस दिनों के अंदर दो सीएसपी व एक फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर तीसरी बार लूट की घटना को अंजाम दिया है। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमा...