सीवान, जुलाई 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के पचरुखी प्रखंड स्थित तरवारा बाजार के स्थानीय बाजारों के विभिन्न स्थलों पर बाल श्रम में लिप्त बच्चों को मुक्त कराने के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को छापेमारी की। बताया जा रहा कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुधांशु रंजन ने धावा दल के साथ मिलकर तरवारा के स्थानीय बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इस दौरान एक बच्चे को मुक्त कराया। बहरहाल, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व श्रम अधीक्षक के आदेश पर धावा दल ने तरवारा के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम से जुड़े बच्चों को विमुक्त करने के लिए जगह-जगह छापेमारी की। इस दौरान तरवारा के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई। इसके बाद टीम ने एक बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। श्रम परिवर्तन पदाधिकारियों ने स्थानीय थाना व स्वर...