देवरिया, जून 19 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले एक युवक की फरीदाबाद में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। बुधवार की सुबह फरीदाबाद से युवक का शव जब घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिरवनिया गांव के रहने वाले अमर सिंह (39) पुत्र राम अवतार जीवकोपार्जन हेतु फरीदाबाद में एक फैक्ट्री में काम करते थे, जहां से सोमवार की देर शाम को काम करके वह वापस अपने बाइक से अपने रूम पर लौट रहे थे, कि उसी दौरान सड़क हादसे में वह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम होने के बाद अमर का शव बुधवार की सुबह उसके गांव पहुंचा। शव के पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी इंदू देवी समेत दोनो बच्चों का रो- रो कर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...