हजारीबाग, जुलाई 4 -- हजारीबाग। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार कला द्वारा राज्य स्तरीय छह दिवसीय जगन्नाथ महोत्सव में सांस्कृतिक सह सामाजिक संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग के कलाकारो के द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका महिमा जगन्नाथ का मंचन किया गया। संस्था की इस प्रस्तुति के लिए झारखंड लोकप्रिय साहित्यकार राकेश रमन के द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया की इस महोत्सव में पूरे झारखंड राज्य से चुनींदा बेहतरीन संस्थाओं को प्रदर्शन का मौका मिलता है और लगातार तीसरे वर्ष भी हमारे संस्था को यह अवसर प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...