मथुरा, अक्टूबर 31 -- मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र की पैंठा ग्राम पंचायत में तय समय में बायोगैस प्लांट नहीं बनाने पर डीपीआरओ ने कार्यदायी संस्था को नोटिस देकर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने 15 दिन में कार्य पूरा न होने पर दूसरी संस्था से कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। पैंठा में शासन की गोवर्धन योजना के तहत करीब 24 लाख रुपए से बायोगैस प्लांट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत ने इसका तीन माह में निर्माण पूरा कराने का टेंडर सिद्धू बायोटेक नामक फर्म को दिया है। फर्म ने तीन माह का तय समय पूरा हो जाने के बाद भी आधा ही कार्य पूरा किया है। विगत दिनों डीपीआरओ धनंजय जायसवाल के निरीक्षण में इसकी सच्चाई सामने आई थी। उन्होंने कार्यदायी फर्म को नोटिस देकर 15 दिन में कार्य पूरा करने के कड़े निर्देश दिए हैं। वहीं 15 दिन में कार्य पूर्ण ...