चम्पावत, जून 10 -- सीडीओ डॉ.जीएस खाती ने आदर्श चम्पावत के तहत होने वाले निर्माण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यहां हुई बैठक में उन्होंने आदर्श चम्पावत के तहत बनाए गए ब्लू प्रिंट और गतिमान कार्यों की समीक्षा की। चम्पावत विकास भवन में मंगलवार को सीडीओ डॉ.जीएस खाती ने आदर्श चम्पावत के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन, पशुपालन, कृषि, उद्यान, विद्युत सहित विभिन्न विभागों की प्रगति जानी। उन्होंने अधिकारियों को तय समय पर योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि जिन योजनाओं की डीपीआर बन गई है, उनमें तत्काल निर्माण कार्य शुरू करें। बजट स्वीकृत होने वाली योजनाओं के टेंडर प्रक्रिया शुरू करने और शासन स्तर पर लंबित योजना के निस्तारण के लिए कार्यवाही करने को कहा। बैठक में सीएमओ डॉ. देवेश चौहा...