वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवादाता। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा की। स्मार्ट सिटी कार्यालय में मंगलवार को बैठक में काम तेज करने के लिए श्रमिकों, स्टाफ बढ़ाने का फैसला लिया गया। तय हुआ कि तय समय में कार्य पूरा न होने पर संबंधित संस्थाओं पर जुर्माना लगेगा। महापौर ने सीएम ग्रिड के कार्यों को समय पर पूरा करने और भिटकुरी कान्हा गौशाला निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं अस्सी में पार्किंग के प्रोजेक्ट पर बीएचयू से डिजाइन स्वीकृत होने के बाद तुरंत कार्य शुरू कराने को कहा। रामनगर क्षेत्र में जल निगम के कार्यों के लिए दिसंबर 2026 की समयसीमा तय की गई। भेलूपुर स्थित जलकल परिसर में 17.5 एकड़ जमीन पर पार्क और पार्किंग प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई। बेनियाबाग और भोजूबीर कांजी हाउस में बनने वाले कॉम्प्ल...