गोड्डा, मई 31 -- गोड्डा। गोड्डा स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत चल रहे कार्यों का शनिवार सुबह जायजा लेने पहुंचे मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष गुप्ता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं के लिए हो रहे कार्यों का जायजा लिया। साथ ही सुविधाओं में क्या कुछ नया जोड़ा जाए , उसको लेकर भी अधिकारियों से बातचीत की। इसके साथ लिफ्ट और एस्केलेटर को जल्द जल्द शुरू करने की बात कही। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य को तय समय में पूरा करने के भी निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...