औरैया, दिसम्बर 10 -- जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर के तहत गणना प्रपत्रों की 100 प्रतिशत मैपिंग तत्काल पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सुपरवाइजर अपने-अपने बूथों की गहन समीक्षा सुनिश्चित कर लें, ताकि कोई भी कार्य अधूरा न रहे। उन्होंने कहा कि पात्र नए मतदाताओं से प्रपत्र संख्या 6 अन्य कार्यों के साथ-साथ प्राप्त कर लिया जाए, ताकि समय पर आगे की कार्रवाई की जा सके। सभी कार्य 11 दिसंबर की निर्धारित तिथि तक हर हाल में पूरे किए जाने आवश्यक हैं। समीक्षा बैठक में डीएम त्रिपाठी ने विभागीय कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध ढंग से निस्तारित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कार्यों को सूचीबद्ध कर एक-एक कर पूरा किया जाए, ताकि कोई भी कार्रवाई लंबित न रह जाए। आमजन...