अल्मोड़ा, मार्च 11 -- नगर के कई वार्डों में पानी की समस्या शुरू हो गई है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खत्याड़ी, तल्ला व मल्ला जोशीखोला, विवेकानन्दपुरी, चौघानपाटा सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ पानी की समस्या भी बढ़ने लगी है। कई जगह काफी कम समय के लिए ही पानी आ रहा है। उन्होंने जल संस्थान से नियमित और तय समय तक पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...