किशनगंज, अप्रैल 26 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सभी तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभागवार सभी योजनाओं/कार्यों की समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में किशनगंज जिलांतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों पर बारी-बारी से तकनीकी पदाधिकारी/अभियंता ने अपने विभागीय योजनाओं /कार्यों की जानकारी दी। किशनगंज जिला अंतर्गत अवर निबंधन कार्यालय, ठाकुरगंज तथा अवर निबंधन कार्यालय, बहादुरगंज में अवर निबंधक आवास का निर्माण का कार्य हेतु पुराने जर्जर भवन को तोड़ा जा रहा है उसके पश्चात आवास क...