दरभंगा, जुलाई 22 -- बिरौल। प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के सभागार सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों को लेकर लेकर गौड़ाबौराम एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा स्तरीय निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से स्थाई रूप से पलायन कर गए मतदाता,मृत मतदाता तथा दोहरी प्रविष्टि के मतदाता के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बीएलओ एप्प में कैटोगरी वाइज चिन्हित करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, बीएलओ और सुपरवाइजर स्थाई रूप से नहीं रहने वाले म...