सीतापुर, जुलाई 22 -- तंबौर, संवाददाता। कस्बे में नगर पंचायत तंबौर प्रशासन द्वारा मंगलवार को अवैध अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाया गया। यह कार्रवाई बस स्टॉप से लेकर पुरानी बाज़ार, नई बाजार होते हुए मुख्तार अनीस रोड पर की गई, जहां नाले नालियों पर हुए अवैध कब्जा को हटाया गया। नगर पंचायत ने पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी, लेकिन समयसीमा बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण हटाया नहीं गया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस कार्यवाही के दौरान नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद के अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार गौतम के अलावा इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज अमित दूबे भी मौजूद रहे। नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद के अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार गौतम ने बताया कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया था, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिन लोगों अव...