चाईबासा, नवम्बर 13 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम की प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. भारती मिंज ने कहा है कि तंबाकू मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। हमें इसके घातक असर को समझना चाहिए। तंबाकू से बने विविध उत्पादों से संबंधित स्वास्थ्य जोखिम को भी जानना जरूरी है। वे बुधवार को सदर अस्पताल चाईबासा के सभागार में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं एनसीडी काउंसलर के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रही थीं। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तम्बाकू आज समाज में एक बड़ी चुनौती एवं तम्बाकू की लत पर चर्चा करना था। सामाजिक कार्यकर्ता अनूप बागे ने तम्बाकू की लत एवं तम्बाकू में निर्भरता पर प्रकाश डाला। उन्होंने तम्बाकू से होने वाले विभिन्न बिमारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। जिला परामर्शी मुक्ति ब...