दुमका, जनवरी 30 -- गोपीकांदर। प्रतिनिधि बीआरसी भवन गोपीकांदर में बुधवार को तम्बाकू निषेध कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय के सचिव शामिल हुए थे। इस दिवस में तंबाकू का सेवन नहीं करने तथा सभी को तम्बाकू से दूर रहने की सलाह दी गई। इसका विद्यालय तथा बच्चों के बीच प्रचार प्रसार करने का हिदायत दिया गया। इस अवसर पर कार्यशाला में बी ई ई ओ सुरेंद हेंब्रम, बीपीओ शमीम परवेज, सचिव मोहनलाल हेंब्रम, इशहाक मरांडी, शिव कुमार ठाकुर, निलेश हांसदा, मृत्युंजय मरांडी, बेंजामिन सोरेन, लेदो खालको, मांझी बास्की, वकील मरांडी तथा कार्मेला हेंब्रम सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...