गिरडीह, अक्टूबर 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारंभ गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव ने समाहरणालय परिसर से किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तंबाकू के सेवन से दूर रहने की शपथ दिलाई और हस्ताक्षर कर नशे से दूर रहने की सलाह दी। डीसी ने कहा कि अभियान के माध्यम से युवाओं को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें इस लत से दूर किया जा सकेगा। मौके पर उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ह...