कटिहार, अक्टूबर 10 -- कटिहार निज संवाददाता आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा कटिहार सहित पूरे विश्व में बाबा नाम केवलम कीर्तन का गायन किया गया। कटिहार के विभिन्न यूनिटों में कीर्तन का आयोजन हुआ। कीर्तन समाप्ति के बाद आचार्य ब्रज गोपालानंद अवधूत ने कहा कि कीर्तन से मन निर्मला बनता है। कीर्तन एक उच्चतम और श्रेष्ठतम भावनात्मक अभ्यास है जो हमें अशांति, तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाता है। कीर्तन हमें ईश्वर के साथ गहरे संबंध बनाने और अपनी आंतरिक शक्ति को प्रकट करने में सहायता करता है। कीर्तन द्वारा हम संकल्पनाशक्ति, विचारशक्ति और कार्यशक्ति को जागृत करते हैं जो हमें सफलता ,आनंद और समृद्धि की ओर अग्रसर करता है। कीर्तन हमें सच्चे सुख और आनंद की प्राप्ति का मार्ग प्रदान करता है। यह हमारे मन को परम शांति की अवस्था में ले जाता है, जहां हम ईश्वरीय प्रेम औ...