नई दिल्ली, जुलाई 7 -- एस. श्रीनिवासन, वरिष्ठ पत्रकार तमिलनाडु की सियासत में एक और फिल्मी सितारा उभर रहा है, 'थलापति विजय'। क्या वह राजनीति में सफल होंगे और अपने पूर्ववर्तियों- एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता की तरह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर 'मक्कल तिलगाम' शिवाजी गणेशन व सुपरस्टार रजनीकांत जैसे दिग्गजों की तरह पिछड़ जाएंगे? पिछले हफ्ते विजय ने अपनी नई पार्टी तमिलगा वेट्री कषगम की ओर से खुद को 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह तमिलनाडु की राजनीति के दो ध्रुवों- द्रमुक और अन्नाद्रमुक में से किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। इन दोनों पार्टियों के साथ समान दूरी बनाए रखने का उनका इरादा निस्संदेह अपेक्षित था, पर जो बात नई थी, वह थी- मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अकेले आगे...