पूर्णिया, अगस्त 20 -- रूपौली, एक संवाददाता। तमिलनाडु में काम करने के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर की मौत इलाज में ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। मृतक मजदूर टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर पूरब पंचायत स्थित गोरियर बारघरिया टोला निवासी 40 वर्षीय गोलो महतो था। मृतक मजदूर का शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि घर से कुछ दिन पहले ही मजदूरी करने तमिलनाडु गया था। वह राज मिस्त्री का काम करता था। मकान की छत पर काम करने दौरान वह नीचे गिर गया जिससे उसके सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से रेफर होने के बाद उसे इलाज के लिए पटना लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी अनीता देवी का रो-रोकर ...