फरीदाबाद, फरवरी 4 -- पलवल। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित डायमंड जुबली राष्ट्रीय जंबूरी में 850 स्वयंसेवकों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 21 अवार्ड अपने नाम करते हुए स्काउटिंग में अपना परचम लहराया। कार्यक्रम में अवार्ड प्रदान करते हुए नेशनल कमिश्नर के के खंडेलवाल द्वारा सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी व जंबूरी की शानदार व्यवस्था के लिए तमिलनाडु सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। जंबूरी समापन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री तमिलनाडु एम के स्टालिन द्वारा सभी स्वयंसेवकों का आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। संस्था द्वारा बनाया गया स्टेट गेट कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र बना रहा। विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिनिधियों का हरियाणा गेट के सामने सेल्फी लेने के लिए हु...