लखनऊ, अक्टूबर 15 -- वीनू मांकड़ ट्रॉफी - जीत की हैट्रिक लगा चुके मुंबई को आज तमिलनाडु ने 6 विकेट से हराया - जम्मू एंड कश्मीर ने पुडुचेरी को 103 रनों के अंतर से दी शिकस्त - झारखंड ने उत्तराखंड को दो विकेट से दी मात - वीनू मांकड़ ट्रॉफी (अंडर-19 वनडे) के तहत एलीट ग्रुप सी के मुकाबले लखनऊ, संवाददाता। वीनू मांकड़ ट्रॉफी (अंडर-19 वनडे) के तहत एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में जीत का चौका लगाने उतरी मुंबई के सपनों पर तमिलनाडु ने पानी फेर दिया। लगातार तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली मुंबई को बुधवार को हार का सामना करना पड़ा। तमिलनाडु ने मुंबई को छह विकेट से हराकर उसका विजय रथ रोक दिया। अन्य मुकाबलों में जम्मू एंड कश्मीर ने पुडुचेरी को 103 रनों के विशाल अंतर और झारखंड ने उत्तराखंड को दो विकेट से हराया। इकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में तमिलनाडु के...