चम्पावत, जून 29 -- टनकपुर। पुलिस ने एक वारंटी को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 फौजदारी का मामला दर्ज है। पुलिस से जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभियुक्त को तमिलनाडु द अक्षय अकेडमी कैंपस से सैहरूनिशा पुत्री समसुद्दीन निवासी 5/51 तिरूवैगडानगर क्षिकविरमबुर तिरुचिशपल्ली तमिलनाडु को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक बुद्धि बल्लभ पांडेय, कांस्टेबल दिनेश कार्की, महिला कांस्टेबल शोभा जोशी आदि शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...