नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- एस श्रीनिवासन,वरिष्ठ पत्रकार तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव अब सिर्फ पांच महीने दूर रह गए हैं, इसलिए राज्य में सियासी गहमागहमी शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ द्रमुक और मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक, दोनों ने गठबंधन की बातचीत शुरू कर दी है, मगर एक तीसरा दल भी है, जो इस बार चुनाव को एक दिलचस्प मुकाबले में बदल सकता है। वह है, अभिनेता विजय का दल टीवीके, यानी तमिलगा वेत्री कषगम। कागज पर डीएमके गठबंधन अपने सहयोगियों के साथ छह साल से भी अधिक समय से एकजुट रहने के कारण मजबूत दिखता है। इस गठबंधन ने 2019 व 2024 के संसदीय और 2021 के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया। 2026 के विधानसभा चुनाव में भी इस गठबंधन के बरकरार रहने की पूरी संभावना है। फिलहाल कांग्रेस के अलावा वीसीके, एमडीएमके और वामपंथी दल इसके अंग हैं। वैसे, घटक दलों ने ट...