रांची, जून 21 -- तमाड़, प्रतिनिधि। एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने सीएचसी तमाड़ का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार चिकित्सक और एक प्रधान सहायक अनुपस्थित पाए गए। इनमें डॉ सिम्मी स्मिता मिंज, डॉ निखत परवीन, डॉ इंद्रजीत मेहता, डॉ सुनीता प्रेमा एक्का और प्रधान सहायक शंकर तिर्की शामिल हैं। एसडीओ ने इसे गंभीर मामला मानते हुए सभी अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में ऐसी स्थिति दोहराने पर सख्त कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...