रांची, जुलाई 26 -- तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डोड़ेया गांव निवासी 53 वर्षीय प्रेमचंद्र उरांव की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना शनिवार की भोर चार बजे की है। प्रेमचंद्र घर में सोया था तभी सांप ने उसकी उंगली में डंस लिया था। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल ले गए, जहां से उसे रिम्स भेज दिया गया। जांच-पड़ताल करते ही उसने दम तोड़ दिया। रिम्स में ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...