रांची, सितम्बर 12 -- तमाड़, प्रतिनिधि। एनएच 33 पर उलीडीह बांडवा के पास कोलकाता से राउरकेला जा रहे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना शुक्रवार की देर रात सवा नौ बजे की है। चालक चंदन कुमार ने धुआं निकलता देख ट्रक से कूदकर जान बचाई। हादसे में ट्रक पर लदे खाली बोरे जलकर राख हो गए। इस बीच हाइवे पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन-वे कर वाहनों का आवागमन जारी रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...