रांची, नवम्बर 1 -- तमाड़, प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सलगाडीह तमाड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रांची की ओर से बालिकाओं के बीच लीगल लिट्रेसी क्लास का आयोजन किया गया। इस दौरान डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा ने शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी अधिकारों पर फोकस करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने बच्चों को सुरक्षा, देखभाल, जन्म व राष्ट्रीयता और विचार व्यक्त करने के अधिकार के बारे में भी जानकारी दी। पीएलवी अनीमा मल्लिक ने बाल विवाह को अपराध बताते हुए कहा कि अगर कोई अभिभावक बाल विवाह पर जोर दें तो उसका विरोध करें। उन्होंने कहा कि बालिकाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और किसी भी तरह की शोषण की स्थिति में तुरंत शिकायत करें। इसी क्रम में जारगो पंचायत भवन में भी विधिक जागरुकता शिविर का...