रांची, अगस्त 3 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में माओवादी बंद का मिलाजुला असर रहा। प्रखंड की मुख्य सड़क रांची-टाटा मार्ग पर यात्री वाहन नहीं चले। हालांकि छोटे वाहनों का आवागमन लगातार होता रहा। दूसरी और तमाड़-खूंटी पथ पर दिनभर वीरानी रही। एक भी वाहन नहीं चले। रविवार होने के कारण सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, डाकघर, स्कूल और कॉलेज बंद रहे। पुलिस दिनभर गश्त लगाती रही। वहीं कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...