रांची, दिसम्बर 9 -- तमाड़, प्रतिनिधि। रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर रायडीह गांव के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना मंगलवार की शाम लगभग सात बजे की है। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, कारामदिरी निवासी लबगन मुंडा उर्फ पांडू मुंडा और कामारापा निवासी राहुल पातर एक बाइक से तमाड़ बाजार से अपने घर लौट रहे थे। रायडीह गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में लबगन मुंडा के पैर की हड्डी टूट गई उसे प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया। वहीं, दूसरे घायल युवक राहुल पातर का इलाज तमाड़ अस्पताल चल रहा है। इससे पहले सूचना मिलने पर तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को तमाड़ अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...