रांची, जून 24 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुंदरडीह गांव में मंगलवार को करंट लगने से एक बैल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुंदरडीह गांव निवासी शोभा महतो का बैल खेत की ओर जा रहा था जहां टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य रामनाथ मांझी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मांझी ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मृत बैल के बदले उचित मुआवजा दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...