रांची, जनवरी 16 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के बाड़ू-बैसनाडीह स्थित अमर शंकर धाम में शुक्रवार को टुसू मेले का आयोजन किया गया। मेले में सैकड़ों लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चौड़ल और नृत्य दलों को अतिथि और मेला समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। चौड़ल प्रतियोगिता में पिस्काहातू को प्रथम पुरस्कार 6,000 रुपये, बोधडीह को द्वितीय पुरस्कार 5,000 रुपये और आमलेशा को तृतीय पुरस्कार 4,000 रुपये दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य नृत्य दलों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेले में जिला परिषद सदस्य दिलीप सेठ, आमलेशा मुखिया हरिशचंद्र मुंडा, संतू गुप्ता, समरेंद्र मुखर्जी, रामेश्वर मांझी, चंद्रमोहन महतो, युगेश मांझी, त्रिलोचन मांझी, विराज मांझी, मनोज पातर, उमेश मुंडा, राम जीवन मुंडा और भूषण मु...