औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- कुटुंबा थाना पुलिस ने तमसी नहर के पास से 75 बोतल देसी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कुल मात्रा 22 लीटर 500 मिलीलीटर बताई गई है। इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के संडा निवासी संजय कुमार व सागर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान यह कार्रवाई की गई। इस दौरान एक अन्य अज्ञात तस्कर अपनी मोटरसाइकिल से करीब 50 किलो महुआ फूल फेंककर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार तस्कर की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है। इन मामलों में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...